Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup में पाकिस्तान की बुरी हार पर एक्शन मोड में PCB, सेलेक्शन कमेटी में शामिल वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक बर्खास्त

T20 World Cup में पाकिस्तान की बुरी हार पर एक्शन मोड में PCB सेलेक्शन कमेटी में शामिल वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक बर्खास्त

Wahab Riaz and Abdul Razzaq (Image Credit- Twitter X)

हाल में यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में समाप्त हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024, भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के साथ खत्म हुआ। हालांकि, एक बार की चैंपियन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह टूर्नामेंट कभी ना भूलने वाला रहा है।

पाक टीम को यूएसए के खिलाफ हारकर ग्रुप स्टेज मुकाबले से ही बाहर होना पड़ा था। तो वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस हार के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक्शन मोड में नजर आ रहा है।

बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान की सीनियर टीम के सेलेक्शन कमिटी में शामिल पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त कर दिया गया है। रियाज मैन्स टीम के सेलेक्टर तो रज्जाक वूमेन टीम के सेलेक्टर पद पर कार्यरत थे।

इस रिपोर्टस में हुआ खुलासा

हालांकि, अभी तक पीसीबी ने इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया जा चुका है, और सिर्फ घोषणा करना बाकी है।

क्रिकबज को पीसीबी के एक सीनियर सोर्स ने कहा- अन्य सदस्यों की आपत्तियों के बावजूद कुछ खिलाड़ियों के प्रमोशन और सेलेक्शन के संबंध में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सहित विभिन्न हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद यह निर्णय लिया गया है।

तो वहीं जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी, तो उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट की गई टीम को जमकर आलोचना की थी। खासकर जब टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑलराउंडर इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने अपने रिटायरमेंट को वापिस लिया था।

साथ ही बता दें कि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी में तीन महीने से चेयरमैन का चयन नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को क्रमश: मैन्स और वूमेन टीम का अंतरिम सेलेक्टर नियुक्त किया था।

আরো ताजा खबर

पूर्व साउथ अफ्रीकी स्टार वेन पार्नेल ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे XI, तीन भारतीयों को दी जगह

Wayne Parnell (Image Credit Twitter X)ऑलराउंडर वेन पार्नेल, जो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के वनडे सीरीज में...

IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले CSK में हलचल, बद्रीनाथ ने कहा अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए

Ashwin and Badrinath (Image Credit Twitter X)आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड और ऑक्शन की हलचल, मिनी ऑक्शन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, मगर खिलाड़ियों के संभावित ट्रेड...

IPL 2026: तो इस वजह से राजस्थान राॅयल्स से रिलीज होना चाहते हैं संजू सैमसन, पूर्व भारतीय ने बताई बड़ी वजह 

IPL 2026: Sanju Samson to stay with RR (image via X)आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए लिए इन दिनों चर्चा काफी जोरों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिनी...

बाबर आजम को पीछे छोड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा

Rohit Sharma (Image Credit Twitter X)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 38 वर्षीय रोहित ने 13 अगस्त को जारी ताजा अपडेट में...