
Sanju Samson (Image Source: Instagram)
टीम इंडिया के बारबाडोस से भारत पहुंचने के बाद देश में जश्न का महौल है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है और वहां शाम 4 बजे से विक्ट्री परेड निकाली जाएगी। इससे पहले विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने स्पेशल जर्सी की पहली झलक साझा की है।
इस खास जर्सी को टीम इंडिया सम्मान समारोह और मुंबई में ओपन-टॉप बस परेड के दौरान पहन सकती है। संजू सैमसन ने दिल्ली में टीम होटल से विशेष रूप से डिजाइन की गई भारतीय जर्सी की तस्वीर पोस्ट की। देखते ही देखते उनका ये पोस्ट वायरल हो गया।
सैमसन (Sanju Samson) ने जो जर्सी साझा की है, उसमें बीसीसीआई लोगो के ऊपर दो स्टार है, जो भारत के दूसरी टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने का प्रतीक है। इससे पहले भारत ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था। जर्सी के सामने की तरफ ‘चैंपियंस’ शब्द भी लिखा है।
ये रही संजू सैमसन की इंस्टा स्टोरी
(Sanju Samson’s Instagram Story)
बता दें कि टी-20 विश्व कप चैंपियन टीम की चार्टर्ड फ्लाइट गुरुवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी का शानदार अंदाज में स्वागत किया गया। अपने चैंपियन्स का स्वागत करने के लिए हजारों प्रशंसक नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
एयरपोर्ट पर फैन्स से मिलने के बाद भारतीय टीम नई दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंची। यहां से टीम इंडिया और राहुल द्रविड के नेतृत्व में सहयोगी स्टाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। अब पीएम से मिलने के बाद टीम इंडिया मुंबई में मरीन ड्राइव पर एक ओपन-टॉप बस विजय परेड भी करेगी। संभावना है कि विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ी तैयार किए गए विशेष जर्सी को पहनेंगे।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

