
Rashid Khan (Photo Source: Getty Images)
राशिद खान ने रचा इतिहास: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने ताकतवर न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों के बड़े अंतर से हराकर सभी को चौंका दिया है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत थी। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान राशिद खान ने अहम भूमिका निभाकर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि के साथ, राशिद एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले T20I कप्तान बन गए।
NZ vs AFG मैच रिपोर्ट
टी20 वर्ल्ड कप के 14वें मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 75 रन पर आउट हो गई। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पहली बार न्यूजीलैंड को हराया है। एक तरफ राशिद ने 4 विकेट लिए तो दूसरी तरफ फजलहक फारूकी भी 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।
गेंदबाजों के अलावा अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए, जबकि इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी से अफगानिस्तान ने अच्छा स्कोर खड़ा किया।
कप्तान राशिद खान ने धारदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में पहली जीत हासिल की। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैच के दौरान राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार अहम विकेट लिए और टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पहले कप्तान बन गए।
राशिद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राशिद ने कीवी कप्तान का उनकी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के इस दिग्गज स्पिनर ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में भारत के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट लिए थे। अब इस लिस्ट में राशिद खान का नाम पहले स्थान पर आ गया है।
टी20 विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
4/17 – राशिद खान बनाम न्यूजीलैंड, 2024*
4/20 – डेनियल विटोरी बनाम भारत, 2027
4/20 – जीशान मकसूद बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2021
अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान के साथ गेंदबाज फजलहक फारूकी ने भी 4 विकेट लिए हैं। फजल हक ने भी 17 रन दिए और 4 विकेट लिए। इसके साथ ही अफगानिस्तान के इन दोनों गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप की एक ही पारी में 4-4 विकेट लेने वाले दो गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में 4 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज
उमर गुल (4/25) और शाहिद अफरीदी (4/19) बनाम स्कॉटलैंड, 2007
मुजीब रहमान (5/20) और राशिद खान (4/9) बनाम स्कॉटलैंड, 2021
फज़ल हक फारूकी (4/17) और राशिद खान (4/17) बनाम न्यूजीलैंड, 2024*
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

