
South Africa Team (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया और शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। यह मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला गया था।
दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रनों की जरूरत थी। एक समय टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और उन्हें 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे। उनके पांच विकेट भी बचे हुए थे। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की और यह मैच अपने नाम किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि जब दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी मैच के बाद बस में बैठ रहे थे तब कुछ भारतीय फैंस को उनके लिए जमकर चीयर करते हुए देखा गया। यह देखकर कई भारतीय फैंस को काफी अच्छा भी लगा कि दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें फाइनल में तगड़ी चुनौती दी।
यह रही वीडियो:
Indian cricket fans appreciating the South African team after the T20I World Cup final. 👌
– A beautiful gesture by the fans. pic.twitter.com/hFjCZbBwys
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2024
मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली थी जबकि अक्षर पटेल ने 47 रनों का योगदान दिया था। शिवम दुबे ने 27 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक कलासेन ने 52 रनों की आक्रामक पारी खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। क्विंटन डी कॉक ने 39 रनों का योगदान दिया था जबकि डेविड मिलर ने 21 रन बनाए थे। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके थे जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम के इस मैच में प्रदर्शन की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। इस मैच के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

