
(Photo Source: Instagram)
टीम इंडिया ने Suryakumar Yadav की कप्तानी में अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी, उसके बाद SKY ने खास कारण के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया था। दरअसल, हाल ही में SKY की बहन दीनल यादव की शादी हुई है, इसी को लेकर उन्होंने ब्रेक लिया था और सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।
Suryakumar Yadav ने बहन के लिए क्यूट पोस्ट किया शेयर
Suryakumar Yadav ने अपनी बहन दीनल यादव की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है सोशल मीडिया पर, जहां इन तस्वीरों में SKY डांस करने के अलावा बहन को स्टेज तक लेकर जा रहे हैं और हल्दी के कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं। साथ ही SKY ने इस पोस्ट के कैप्शन के जरिए अपनी बहन के लिए काफी कुछ शेयर किया है। SKY ने लिखा- तुम्हें जीवन के इस खूबसूरत नए चैप्टर में कदम रखते देखना मेरे लिए सबसे Emotional पल है। हमारी बचपन की कभी ना खत्म होने की यादों से लेकर तुमको सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक, मैं कितना गर्व और खुशी महसूस करता हूं इसे मेरे लिए शब्दों में बताना मुश्किल है। आगे सूर्यकुमार ने लिखा कि- आप हमेशा हमारे लिए खुशी और प्यार का source रही हो और अब हम आपको एक नया सफर शुरू करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।
अपनी बहन के लिए ये पोस्ट शेयर किया Suryakumar Yadav ने
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
SKY की वाइफ के पोस्ट पर भी डालते हैं एक नजर
A post shared by Devisha Suryakumar Yadav (@devishashetty_)
Suryakumar Yadav अब खेलेंगे घरेलू क्रिकेट
*साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से ब्रेक पर थे Suryakumar Yadav।
*SKY अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए करेंगे 22 गज पर वापसी।
*सूर्यकुमार अब SMAT के बचे हुए मैच मुंबई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
*SKY के अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे की भी होगी इस टीम में वापसी।
MI टीम इस खिलाड़ी को खुद से अलग नहीं करना चाहती
सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं, साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम लगातार सीरीज जीत रही है। ऐसे में IPL की MI टीम भी SKY का साथ नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में अगले साल भी SKY मुंबई टीम से आपको ये लीग खेलते हुए नजर आएंगे और साथ ही इस टीम ने मेगा ऑक्शन में कई मजबूत खिलाड़ियों को अपने नाम किया है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

