
SKY And Axar Patel (Image Credit- Instagram)
अफगानिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को को मिला, Suryakumar Yadav से लेकर हार्दिक और बुमराह ने टीम के लिए जीत की कहानी लिखी। वहीं अब टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें अक्षर पटेल और SKY एक-दूसरे का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं।
अक्षर पटेल ने की अपनी गेंदबाजी को लेकर बात
अफगानिस्तान के खिलाफ स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देते हुए 1 विकेट लिए थे, जिसे लेकर उन्होंने Suryakumar Yadav से बात की। इस दौरान पटेल ने कहा की- मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर रहा था और पिच से मदद मिल रही थी। साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा की- मैं SKY को बहुत फॉलो करता हूं। अक्षर पटेल गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल करना जानते हैं, जिसके चलते उन्हें अंतिम 11 से बाहर नहीं किया जा सकता।
Suryakumar Yadav पहले से बड़ा स्कोर करने की तैयारी करके आए थे
*Suryakumar Yadav ने कहा की- 7 से 16 ओवर के बीच में हमेशा खेलना अच्छा लगता है।
*विकेट 160 वाला लग रहा था,मेरी सोच अलग थी तो विराट से जो बात हुई उससे अलग किया।
*सूर्यकुमार बोले- मैंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की, आखिरी 4 ओवर के लिए कुछ नहीं रखना था।
*इस दौरान मजाकिया अंदाज में SKY ने पटेल की बल्लेबाजी की भी काफी तारीफ कर डाली।
अक्षर पटेल और Suryakumar Yadav की बातचीत का वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
इस बार किसे मिला बेस्ट Fielder वाला मेडल?
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सर जडेजा ने तीन शानदार कैच पकड़े थे, जिसके बाद उनको ड्रेसिंग रूम मे बेस्ट Fielder वाला मेडल पहनाया गया। जडेजा को इस बार ये मेडल टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पहनाया था, जिसके बाद जडेजा ने द्रविड़ को उठा लिया था। वैसे इससे पहले ये मेडल पंत और सिराज भी इस टूर्नामेंट में अपने नाम कर चुके हैं। बस अब फैन्स को पूरी उम्मीद है की इस बार टीम इंडिया उनका दिल नहीं तोड़ेगी और ट्रॉफी अपने साथ लेकर ही लौटेगी।
बेस्ट Fielder वाले इस वीडियो को भी देख लो आप
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

