
(Photo Source: X)
टी20 वर्ल्ड कप जीते Team India को 1 महीने हो गया है, वहीं उसके बाद भी इस प्रारूप में टीम का सिक्का जमा हुआ है। जहां पहले टीम ने Zimbabwe के खिलाफ सीरीज जीती, उसके बाद श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात दी। वहीं लंका टीम के खिलाफ आखिरी मैच काफी ज्यादा ही मजेदार था, ऐसे में स्टेडियम में मौजूद फैन्स का रिएक्शन देखने लायक था और उसी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
बहुत आसान था Team India के लिए सुपर ओवर
तीसरे टी20 मैच में Team India ने बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे, तो लंका टीम भी सिर्फ 137 रन ही बना पाई। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच Super Over हुआ, जिसमें लंका टीम सिर्फ 2 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने आसानी से जीत अपने नाम कर ली। जिसके बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया और अब 2 अगस्त से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।
जब आउट ऑफ कंट्रोल हो गए Team India के फैन्स
*श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने Super Over में जीता था तीसरा टी20 मैच।
*जहां इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थे Team India के काफी सारे फैन्स भी।
*टीम इंडिया की ये जीत देख खुशी के मारे उछल रहे थे वहां पर सभी फैन्स ।
*लंका के फैन्स थे काफी ज्यादा ही निराश, तो कोच गंभीर थे हद से ज्यादा खुश।
Super Over में Team India की जीत के बाद फैन्स का रिएक्शन
Ekdum se waqt badal diya, jazbaat badal diya, match jeeta diya 🇮🇳🥳
Series sealed in style ✅🏏#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/EMpH7jvzDz
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
सीरीज जीत के बाद कोच गंभीर ने क्या बोला?
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
संजू बने टीम इंडिया के लिए परेशानी
जी हां, बल्लेबाज संजू सैमसन अब टीम इंडिया के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं, जहां इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में मौका नहीं मिला था। लेकिन फिर संजू ने दूसरा और तीसरा टी20 मैच खेला, जिसमें उनका खाता तक नहीं खुला। लंका के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में संजू शून्य पर आउट हो गए, ऐसे में ये खिलाड़ी काफी ज्यादा ही निराश नजर आया। दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ जो वनडे सीरीज होगी, उसमें संजू का चयन नहीं हुआ है। वनडे सीरीज में पंत के अलावा विकेटकीपर के तौर पर, टीम के पास केएल राहुल मौजूद रहेंगे।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

