Skip to main content

ताजा खबर

SRH vs MI: 23 गेंदों में 63 रन ठोक अभिषेक शर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच, घरेलू सीजन को दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

SRH vs MI: 23 गेंदों में 63 रन ठोक अभिषेक शर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच, घरेलू सीजन को दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

Abhishek Sharma (Photo Source: IPL Official Website)

SRH vs MI, Abhishek Sharma Won Player of the Match Award: आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बोर्ड पर लगाए थे। मुंबई इंडियंस ने शानदार लड़ाई लड़ी, लेकिन टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई।

इस मैच में बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिन बना दिया। SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 रन की तूफानी पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अभिषेक शर्मा का क्या कहना है, आइए आपको बताते हैं-

16 गेंदों में Abhishek Sharma ने ठोका अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल की शुरूआत की थी। मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई थी। मयंक अग्रवाल पांचवें ओवर में 11 रन पर आउट हो गए। जिसके बाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा मुंबई के गेंदबाजों के ऊपर हावी होते हुए नजर आए थे। ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था और 24 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। लेकिन कुछ ही देर में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रनों की तूफानी पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 80* और एडेन मार्करम ने 28 गेंदों में 42* रन की पारी खेली।

मैं मौके पाकर खुश हूं- अभिषेक शर्मा

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

‘मैंने पिछले इंटरव्यू में भी कहा था, घरेलू सीजन हमें काफी आत्मविश्वास देता है। योजना अटैक करने की थी, मुझे हेड के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया, वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है, मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर यह मेरे जोन में है तो मैं इसे कर सकता हूं। मैं मौके पाकर खुश हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस स्थिति में खेल रहा हूं। मुझे कल रात ब्रायन लारा से बात करने का मौका मिला, जिससे मुझे काफी मदद मिली। मैं प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के बजाय गेंदबाजी करना अधिक पसंद करूंगा, गेंदबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’

আরো ताजा खबर

“पार्टियों पर नहीं, क्रिकेट पर ध्यान दें”, भारत के इस युवा खिलाड़ी की वसीम अकरम ने लगाई क्लास

Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)Wasim Akram’s advice to Prithvi Shaw : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक समय भारत के उभरते हुए बल्लेबाज के रूप में देखा...

जब भारी सुरक्षा तोड़ धोनी के पास जा पहुंचा फैन, तो माही ने भी नहीं किया उसे निराश

Dhoni (Image Credit- Twitter X)धोनी का क्रेज इस IPL 2024 में गजब का देखने को मिला है, जहां माही के छक्के देखने के लिए फैन्स सिर्फ स्टेडियम में आते हैं...

T20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड ने रचा इतिहास, टी-20 में पहली बार पाकिस्तान को हराया

Ireland vs Pakistan (Photo Source: Getty Images)2 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा, यह आईसीसी टूर्नामेंट इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला...

IPL 2024: RCB vs DC: जाने मैच 62 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)IPL 2024 के जारी सीजन के मैच नंबर 62 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होने...