
SMAT 2025: Hardik Pandya (image via getty)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 ने प्लेयर्स की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। बड़ौदा और पंजाब के मैच के दौरान बार-बार पिच पर हमला होने के बाद, जहां फैंस हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए मैदान में घुस आए थे, आने वाले बड़ौदा और गुजरात के मैच को बेहतर सेफ्टी उपायों के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।
बड़ौदा-गुजरात मैच, जो पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में होना था, अब राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह फैसला तब आया जब बड़ौदा के पिछले गेम में फैंस के कई बार बाउंड्री तोड़ने पर सिक्योरिटी की चिंताएं सामने आईं।
अधिकारियों ने इंटरनेशनल वेन्यू को इसलिए चुना क्योंकि यहां कड़े सिक्योरिटी प्रोटोकॉल, बेहतर क्राउड कंट्रोल इंफ्रास्ट्रक्चर और दर्शकों को मैनेज करने के लिए ज्यादा जगह मिलती है।
पांड्या की वापसी का जिसका बेसब्री से इंतजार था, हैदराबाद में भारी भीड़ जमा हो गई। पंजाब के मैच के दौरान, एक फैन दौड़कर पिच पर आया, ऑल-राउंडर के पास पहुंचा, और सिक्योरिटी के दखल देने से पहले सेल्फी लेने में कामयाब रहा। इसके बाद कई और पिच पर घुसपैठ हुई, जिससे मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
इन घटनाओं ने स्टेट एसोसिएशन और टीम मैनेजमेंट के अंदर सवाल खड़े कर दिए, जिससे सेफ्टी तरीकों का तुरंत रिव्यू किया गया। हार्दिक भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं, इसलिए अधिकारी ऐसा दोबारा होने से बचना चाहते थे।
हार्दिक ने 42 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए
इंजरी के लिए दो महीने से ज्यादा समय तक रिहैबिलिटेशन के बाद वापसी करते हुए, 32 साल के इस खिलाड़ी ने बड़ौदा के लिए बॉलिंग की शुरुआत की। हालांकि, बॉल से उनकी वापसी वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची थी, क्योंकि उन्होंने चार ओवर में 52 रन दिए। उनका एकमात्र विकेट 14वें ओवर में आया, जब उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह को आउट किया, जो पहले ही 32 गेंदों पर 69 रन बना चुके थे।
लेकिन, हार्दिक की बैटिंग ने बड़ौदा को जीत दिला दी। एक मजबूत ओपनिंग स्टैंड के बाद, उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। शिवालिक शर्मा के साथ शानदार 101 रन की पार्टनरशिप ने बड़ौदा को जरूरी रन रेट से आगे रखा। 9 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे, हार्दिक ने लगातार छक्के मारे, गेम अपने नाम कर लिया और बड़ौदा को सात विकेट से जीत दिलाई।
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
IND vs SA 2025: ‘अगर वह नंबर 3 पर बैटिंग करते, तो और भी कई सेंचुरी बनाते’ – डेल स्टेन का स्टार भारतीय बैटर पर बड़ा दावा
5 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद शमी का सेलेक्टर्स को करारा जबाव, SMAT में गेंद से बरपाया कहर

