
Sanju samson and Shivam Dube (Image Credit- Twitter X)
SL vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। यहां पर वह 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत आज 27 जुलाई, शनिवार को पल्लेकेले में होने वाले पहले टी20 मैच से हो गई है।
मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी होगी। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में संजू सैमसन समेत चार और भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों को आखिरी क्यों श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में जगह नहीं मिली है?
इस वजह से नहीं खेल रहे संजू समेत ये खिलाड़ी
बता दें कि टाॅस के समय भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- यह पिच अच्छी दिख रही है और पहले बल्लेबाजी करना ठीक है। क्रिकेट का ब्रांड वही रहेगा, मेरा और उनका (गंभीर) इतने सालों से जो रिश्ता है वह खास है। आज के मैच में शिवम दुबे, संजू सैमसन, खलील अहमद और वाॅशिंगटन सुंदर चार ऐसे खिलाड़ी है, जो नहीं खेलेंगे। वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास है, और आज हम जीरो से शुरुआत करेंगे, जोकि हमारे लिए नई चुनौती है।
सूर्या के दिए बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं, इन संजू सैमसन और बाकी खिलाड़ियों को खराब फाॅर्म की वजह से नहीं, बल्कि मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों की जगह बाकी खिलाड़ियों पर ज्यादा विश्वास दिखाया है। इस वजह से ये खिलाड़ी आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महीष तीक्षना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

