
Rohit Sharma & Arshdeep Singh (Photo Source: X)
भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे टाई होने के बाद भारतीय प्लेयर अर्शदीप सिंह फैंस के निशाने पर हैं। 47वें ओवर में जब टीम इंडिया को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और हाथ में भी एक ही विकेट था, तब बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने खराब शॉट खेलकर खुद का विकेट दे दिया और मैच टाई हो गया गया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर तो अर्शदीप सिंह के इस शॉट की काफी आलोचना हुई ही, साथ ही मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा उन्हें घूरते हुए भी नजर आए।
रोहित का यह गुस्सा जायज भी था क्योंकि जब अर्शदीप बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम को 14 गेंदों पर मात्र 1 रन की दरकार थी। उस समय वह बड़ा शॉट नहीं बनता था, अगर अर्शदीप सिंह आराम से खेलकर एक रन भी ले लेते तो भारत इस मैच को आसानी से जीत सकता था।
मैच खत्म होने के बाद Rohit Sharma ने Arshdeep Singh को दिखाई आँखें
मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की खूब आलोचना हुई। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को गुस्से में घूरते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह की आंखें झुकी हुईं हैं। इस दौरान कई फैंस ने तो यह भी कहा कि अर्शदीप सिंह धोनी की तरह विनिंग छक्का लगाकर हीरो बनने चले थे। हालांकि वह हीरो की जगह जीरो जरूर बन गए।
Indian batting failed, but yet we all will blame Arshdeep Singh just because he faced the last ball. pic.twitter.com/WyAt0z6UzL
— NeerajRo45 (@neeraj_kum82944) August 2, 2024
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बोर्ड पर लगाए। स्पिन फ्रेंडली इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए टिक पाना आसान नहीं था, हालांकि इसके बावजूद वेल्लालागे ने 65 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने भी अर्धशतक जड़ा। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल सर्वाधिक 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। पहले 10 ओवर में रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। हालांकि हिटमैन के आउट होने के बाद भारत की रन गति पर लगाम लग गया औरअंत में पूरी टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन पर सिमट गई और मैच टाई हो गया।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

