
Mohd. Siraj (Pic Source-X)
इस समय श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक सही साबित नहीं हुआ है और टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया है।
श्रीलंका की किस्मत अच्छी रही कि मोहम्मद सिराज ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर पथुम निस्संका का कैच छोड़ दिया। यह सब हुआ श्रीलंका की पारी के आठवें ओवर में। अर्शदीप सिंह ने पथुम निस्संका को पैड पर स्विंग गेंद फेंकी जिसपर श्रीलंकाई बल्लेबाज ने फ्लिक शॉट खेला। गेंद लॉन्ग ऑन की ओर गई। मोहम्मद सिराज भी भागते हुए कैच पकड़ने के लिए आगे आए।
गेंद मोहम्मद सिराज के हाथ में आ गई थी लेकिन जैसे ही वो जमीन पर गिरे गेंद उनके हाथ से छूट गया और निस्संका को बड़ा जीवनदान मिला। अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद सिराज के प्रयास के लिए ताली बजाकर उनकी प्रशंसा भी की हालांकि मोहम्मद सिराज इस बात से काफी निराश दिखें कि वो यह कैच को पकड़ने में नाकाम रहे।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी
इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस टी20 सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज को जीतने पर भी होगी।
जहां एक तरफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तानी सूर्यकुमार यादव को करते हुए देखा गया था वहीं वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। भारत ने मैच की शुरुआत में श्रीलंका के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। लेकिन अगर उन्हें यह मैच अपने नाम करना है तो टीम को लगातार अंतराल में श्रीलंका के विकेट लेने होंगे और मेजबान के ऊपर दबाव डालना होगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

