
Rohit Sharma (Pic Source-X)
श्रीलंका के खिलाफ 7 अगस्त को होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जॉली मूड में नजर आए। उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान ग्राउंड स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच टाई पर समाप्त हुआ था, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया। इन दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करने हुए अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इसके बावजूद वे जीत दर्ज नहीं कर सके।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने इस वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है और दोनों ही मैच में अर्धशतक जड़ा है। हालांकि, बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में रोहित के अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ नहीं पाया है।
इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले ग्राउंड स्टाफ के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें Funny Gesture के साथ देखा गया।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
Captain Rohit Sharma having fun with ground staff 😂😂 @ImRo45 – a gem of a character.😎
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 6, 2024
भारतीय टीम के लिए तीसरा वनडे जीतना बेहद जरूरी है। दरअसल, 1997 से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। अंतिम वनडे में रोहित शर्मा के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभानी होगी।
भारत के गेंदबाजों ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वे तीसरे वनडे में भी अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। फिलहाल तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि रोहित शर्मा इस तीसरे वनडे में भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलें। आखिरी वनडे मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

