
Avishka Fernando (Pic Source-X)
आज यानी 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में काफी निराशाजनक रहा। श्रीलंका के स्पिनर्स की बात की जाए तो उन्होंने वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ी।
तीसरे वनडे में श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 96 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने भारत के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।
जहां एक तरफ अविष्का फर्नांडो ने तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर Dunith Wellalage ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड जीता। Dunith Wellalage ने इस पूरी सीरीज में सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला। बता दें, श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी है।
अविष्का फर्नांडो के अलावा मेजबान की ओर कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली जबकि पथुम निस्संका ने 45 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका ने वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की आक्रामक पारी खेली। रोहित शर्मा के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 30 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली ने 20 रन बनाए जबकि रियान पराग 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
श्रीलंका की ओर से Dunith Wellalage ने 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि जेफरी वेनडरसे और Maheesh Theekshana ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट असिथा फर्नांडो ने हासिल किया।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

