
SL v IND (Pic Source-X)
इस समय श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और कामिंदु मेंडिस (40) और अविष्का फर्नांडो (40) की बहुमूल्य पारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की और रोहित शर्मा व शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। रोहित शर्मा 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद शुभमन गिल भी पवेलियन चलते बने।
वह अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 35 रन बनाकर आउट हुए। गिल का कैच स्लिप में कमिन्दु मेंडिस ने एक हाथ से पकड़ा। इस बेहतरीन कैच को देख भारतीय खेमा भी हैरान रह गया।
बता दें, भारत की पारी का 18वां ओवर लेकर आए Jeffrey Vandersay ने शुभमन गिल को काफी अच्छी गेंद फेंकी, जो भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से लगकर पहली स्लिप की ओर गई। गेंद की गति काफी ज्यादा थी, लेकिन स्लिप पर खड़े कमिन्दु मेंडिस ने इस कैच को एक हाथ से अविश्वसनीय अंदाज में पकड़ा।
शिवम दुबे बिना खाता खोले वापस लौटे पवेलियन
Jeffrey Vandersay ने अपने इसी ओवर में कुल दो विकेट झटके। उन्होंने पहले शुभमन गिल को आउट किया और फिर शिवम दुबे को भी अपना शिकार बनाया। शिवम दुबे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। Jeffrey Vandersay ने शिवम दुबे को बेहतरीन गेंद फेंकी, जिसे भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआत तो काफी अच्छी की थी, लेकिन उन्होंने अपने दो विकेट जल्द गंवा दिए। दूसरे वनडे में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली। जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए भारत को लगातार अंतराल में झटके लगे।
यहाँ देखे:- Who is Jeffrey Vandersay…?
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

