
SL vs IND, Virat Kohli Catch (Photo Source: X/Twitter)
श्रीलंका और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जा रहा है। मेजबान ने पहले बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कमाल की फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, खेल की दोनों ही पारियों में उनकी एनर्जी कभी कम नजर नहीं आती है। इसके साथ ही वह अपनी फिटनेस के चलते मैदान में मुश्किल कैचों को आसान भी बना देते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान 35 साल के विराट कोहली ने डाइव लगाते हुए कैच पूरा किया, लेकिन दुर्भाग्यवश एज नहीं लगा था और बल्लेबाज को नॉट-आउट करार दिया गया।
टॉप-क्लास फील्डिंग से हमेशा सबको चौंकाते हैं Virat Kohli
श्रीलंका की पारी का 27वां ओवर वाशिंगटन सुंदर ने डाला था। ओवर की तीसरी गेंद पर सुंदर ने पथुम निसांका (56) को आउट किया था। अगली गेंद पर क्रीज पर आए नए बल्लेबाज दुनिथ वेलालागे ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) सेंकड स्लिप पर तैनात थे, और गेंद पर नजरें जमाए हुए उन्होंने कैच पूरा किया।
वाशिंगटन सुंदर ने LBW के लिए अपील की और ऑन-फील्ड अंपायर ने वेलालागे को आउट करार दिया। दुनिथ वेलालागे ने रिव्यू लिया, जिसमें पता चला कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही है।
यहां देखें विराट कोहली के कैच का वीडियो-
Virat Kohli’s reflexes 🥵 #ViratKohli #INDvsSLpic.twitter.com/iK23LTEzV8
— Ayush (@ayriick_) August 2, 2024
दुनिथ वेलालागे ने खेली 67 रनों की नाबाद पारी
भारत के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंकाई बल्लेबाज स्ट्रगल करते हुए नजर आए। पथुम निसांका और दुनिथ वेलालागे की अर्धशतकीय पारी के बल पर टीम 230 रन के सम्मानजनक टोटल पर पहुंच पाई। दुनिथ वेलालागे ने 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारत के लिए अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

