Skip to main content

ताजा खबर

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त, शांतो ने रचा इतिहास

SL vs BAN श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त शांतो ने रचा इतिहास

Najmul Hossain Shanto (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 17 से 21 जून, 2025 तक गॉल में खेला गया। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 495 रन बनाए। इसमें नजमुल हुसैन शांतो (148), मुशफिकुर रहीम (163) के शतक और लिटन दास (90) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं श्रीलंका ने पथुम निसांका के 187 और कामिंदु मेंडिस के 87 रनों की बदौलत 485 रन बनाए।

10 रनों की मामूली बढ़त के साथ बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 285/6 का स्कोर बनाया और घोषित कर दी। कप्तान शांतो ने दूसरी पारी में शतक लगाया और नाबाद 125 रन बनाए। श्रीलंका ने 296 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन के सुबह के सत्र में बारिश के कारण जब खेल रोकना पड़ा तो 8 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 34 रन बना लिए थे। दोनों टीमों ने सावधानी से खेल खेला। अंत में 72/4 के स्कोर पर मैच को ड्रॉ कर दिया गया।

श्रीलंका ने दिया मजबूत जवाब

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत (45/3) खराब रही, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने शानदार वापसी करते हुए 292/3 का स्कोर बनाया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (148) और मुशफिकुर रहीम (163) ने चौथे विकेट के लिए 264 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने 495 रनों का स्कोर बनाया। वहीं लिटन दास ने 90 रन का योगदान दिया।

श्रीलंका के लिए पहली पारी में रथनायके ने और डेब्यू करने वाले थारिंडू रथनायके ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि असिथा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए। श्रीलंका ने मजबूती से जवाब दिया और 485 रनों का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 256 गेंदों पर करियर की सर्वश्रेष्ठ 187 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दिनेश चांदीमल (54) और कामिंदु मेंडिस (87) ने उपयोगी पारियां खेली।

शांतो ने दूसरी पारी में भी बनाया शतक

बांग्लादेश के लिए नईम हसन ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। हसन महमूद को तीन विकेट जबकि तैजुल इस्लाम और मोमिनुल हक को एक-एक विकेट मिला। अपनी दूसरी पारी में, बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। कप्तान शांतो ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली और नाबाद 125 रन बनाए। शादमान इस्लाम ने 76 रन और मुशफिकुर रहीम ने 49 रन बनाए।

इस तरह श्रीलंका को 296 रनों का लक्ष्य मिला। श्रीलंका ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन पथुम निसांका (24) और लाहिरू उदारा (9), चांदीमल (6) और एंजेलो मैथ्यूज (8) के विकेट जल्दी खो दिए। अंत में बारिश से प्रभावित पांचवें दिन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

शांतो ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बन गए हैं। शांतो को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

আরো ताजा खबर

आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी

Andre Russell (Image credit Twitter – X) कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास लेकर क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया है। आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू...

IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां

IPL 2026 Auctions (image via getty) आईपीएल 2026 की नीलामी में ज़ोरदार बोली लगने की उम्मीद है, खासकर उन ऑलराउंडर्स के लिए जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर असर डाल...

Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो

Marnus takes a blinder in the outfield (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने गाबा में चल रहे एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसा शानदार...

Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

Wasim Akram and Mitchell Starc (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इतिहास रच...