
Sri Lanka vs Bangladesh, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा 2025 तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ समाप्त हो गया। इस टी20 सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच 16 जुलाई को दोनों टीमों के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की है।
तो वहीं, इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर मेहदी हसन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम को एक आसान जीत हासिल हुई।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, तीसरे टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मेजबान श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और यह फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। पूरी लंकाई टीम बांग्लादेश की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 132 रन ही बना पाई। टीम के लिए सिर्फ पथुम निसंका 46 और दसुन शनाका ही 35 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा अन्य किसी खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया।
दूसरी ओर, बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर स्पिनर मेहदी हसन से। हसन ने चार ओवरों में महज 11 रन खर्चते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शौरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान व शमिम हुसैन को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब बांग्लादेश श्रीलंका से मिले 133 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 16.3 ओवरों में महज 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।
हालांकि, टीम को पहला झटका पहले ओवर की पहली गेंद पर लगा, जब परवेज हुसैन इमाॅन को नुवान तुषारा ने पगबाधा आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद तंजिद हसन ने 47 गेंदों में 73* रनों की नाबाद पारी खेल, मैच को एकतरफा कर दिया। साथ ही टीम के लिए कप्तान लिटन दास ने 32 रनों की पारी खेली, तो तौहीद हृदौय 27* रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

