
Warne-Murali legacy board (Photo Source: SLC)
वॉर्न-मुरली ट्रॉफी के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जनवरी से गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के सम्मान में गॉल स्टेडियम के प्रवेश द्वारा पर एक बोर्ड लगवाया है, जिसमें दोनों दिग्गजों की तस्वीर है।
श्रीलंका क्रिकेट ने फैंस को बोर्ड पर अपना सिग्नेचर कर दिग्गजों को ट्रिब्यूट देने की अनुमति दी है। पूर्व ऑलराउंडर फरवीज महारूफ इस बोर्ड पर साइन करने वाले पहले व्यक्ति थे। और यह बोर्ड पूरी सीरीज के दौरान रहेगा।
2007 में खेला गया था वॉर्न-मुरली ट्रॉफी का पहला मैच
वॉर्न-मुरली ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो पहला मुकाबला नवंबर 2007 में खेला गया था। अब तक 15 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। बता दें, दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन ने एक-दूसरे के खिलाफ 13 मैच खेले हैं और एक समान 59 विकेट लिए हैं।
वॉर्न ने श्रीलंका के खिलाफ 24 पारियों में 25.54 की औसत और 3 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी। उन्होंने दो बार 10 विकेट-हॉल भी लिए। वहीं, मुरलीधरन का औसत और इकॉनमी रेट वॉर्न से थोड़ा ज्यादा रहा।
SL vs AUS: श्रीलंका ने पहली पारी 654//6d पर घोषित की
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने पहली पारी 654 पर घोषित की। उस्मान ख्वाजा ने 353 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 232 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 251 गेंदों में 141 रन बनाए। वहीं डेब्यूटेंट जोश इंग्लिश ने 94 गेंदों में 102 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या और जेफररी वेंडरसे ने संयुक्त रूप से 3-3 विकेट चटकाए।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

