
Steve Smith (Pic Source-X)
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 29 जनवरी से गाले में शुरू हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना 35वां टेस्ट शतक जड़ा।
स्टीव स्मिथ ने पहले दिन काफी अच्छी बल्लेबाजी की और श्रीलंका के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया। बता दें कि, पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ ने 188 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 104* रन बना लिए हैं। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज ने अभी तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 195* रन की साझेदारी कर ली है। उस्मान ख्वाजा 147* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। यही नहीं स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में बेहतरीन रहा है।
🚨 CAPTAIN STEVEN SMITH HAS ARRIVED IN STYLE…!!! 🚨
– 35th Test hundred by the GOAT. 🐐pic.twitter.com/beQF2UHKA3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2025
ट्रेविस हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जड़ा महत्वपूर्ण अर्धशतक
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और कंगारू टीम ने मेजबान के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। कंगारू टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का जड़ा।
बेहतरीन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन श्रीलंका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। खेल के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के ऊपर दबाव जरूर बनना चाहेगी। अभी तक श्रीलंका के गेंदबाजों ने इस मैच में निराशाजनक गेंदबाजी की है। हालांकि अगर उन्हें मैच में वापसी करनी है तो खेल के दूसरे दिन मेजबान को ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा।
खेल के दूसरे दिन भी स्टीव स्मिथ अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। बता दें कि, पैट कमिंस की अनुपलब्धता में इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

