
Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
काफी समय ये Mohammed Siraj क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी के पास खाली समय है। जिसका उपयोग सिराज पूरी तरह कर रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी इस खाली समय में अपनी फिटनेस पर काम करने के अलावा सोशल मीडिया पर भी फोकस कर रहा है। इसी कड़ी में सिराज ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है।
कभी-कभी फैन्स के निशाने पर आ जाते हैंं Mohammed Siraj
वैसे तो Mohammed Siraj अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन कभी-कभी ये खिलाड़ी फैन्स के निशाने पर भी आ जाता है। दरअसल सिराज बीच मैच में कई बार बल्लेबाज से बिना किसी बात के लड़ना शुरू कर देते हैं, ये ही बात टीम इंडिया के फैन्स को पसंद नहीं आती और फिर वो सिराज को Troll करना शुरू कर देते हैं सोशल मीडिया पर।
Mohammed Siraj के साथ कुछ गलत हुआ है?
*GYM सेशन के बीच से Mohammed Siraj ने अपनी एक तस्वीर शेयर की।
*इस नई तस्वीर में ये तेज गेंदबाज किसी गहरी सोच में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
*वहीं कैप्शन में लिखा- आप शांत रहकर और देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं।
*सिराज का ये पोस्ट देखकर लगा, वो किसी बड़ी चीज की ओर इशारा कर रहे हैं।
इस पोस्ट पर Mohammed Siraj ने लिखा अजीब कैप्शन
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
तेज गेंदबाज ने पिछले महीने खरीदी थी अपनी फेवरेट कार
जी हां, पिछले महीने अगस्त में सिराज का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हुआ था, जिसमें इस गेंदबाज ने अपनी नई कार की तस्वीरें शेयर की थी। जहां सिराज ने नई Range Rover कार खरीदी थी, वहीं कार की प्राइज करीब 3 करोड़ के आस-पास की है। वहीं ये खिलाड़ी इस कार को लेने अपने परिवार के संग पहुंचा था, जो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आया था। अब सिराज की मैदान पर वापसी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए होगी।
रफ्तार के सौदागर का ये पोस्ट भी हुआ था वायरल
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

