
Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
22 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रही है, लेकिन Mohammed Siraj को इस टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। भले ही सिराज को क्रिकेट से ब्रेक मिला है, लेकिन ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहा है और इसी कड़ी में सिराज ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं Mohammed Siraj ने
Mohammed Siraj कई महीनों से लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, इस बीच एक Stats सामने आया था और इसे देख सिराज के फैन हैरान रह गए थे। जहां सिराज टीम इंडिया की तरफ से साल 2023 से अभी तक सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं, सिराज ने साल 2023 से लेकर आज की तारीख तक कुल 683.5 ओवर डाले हैं और दूसरे नंबर पर 560.1 ओवर के साथ में जसप्रीत बुमराह हैं। वैसे बुमराह इस समय पीठ की सूजन से परेशान हैं, साथ ही बताया जा रहा है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती मैच मिस कर सकते हैं।
क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच भी मेहनत जारी है Mohammed Siraj की
*इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से Mohammed Siraj को दिया गया है आराम।
*इस बीच तेज गेंदबाज सिराज ने अपने फैन्स के साथ इंस्टा स्टोरी पर शेयर की एक तस्वीर ।
*नई तस्वीर में सिराज वर्क आउट के बाद GYM में बैठे हुए दिखे और ऊपर लिखा है डन।
*इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए खुद को फिट रखने में लगे हैं सिराज।
Mohammed Siraj ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की ये तस्वीर
Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
अश्विन को लेकर खास पोस्ट शेयर की किया था सिराज ने
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
टी20 सीरीज के लिए कौनसे-कौनसे तेज गेंदबाज?
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया कुल 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जहां इस सीरीज में सिराज के अलावा बुमराह भी नहीं हैं। ऐसे में इस टी20 सीरीज में तेजी गेंदबाजी की कमान हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी के हाथों में होगी, जिनकी मदद बीच-बीच हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी भी करेंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।