
Sidharth Kaul (Photo Source: Getty Images)
Siddarth Kaul Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार (28 नवंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने फैंस के साथ रिटायरमेंट की खबर साझा की। आपको बता दें, सउदी अरब में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कौल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने फिर 2018 में कोहली की कप्तानी में ही भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था।
Siddarth Kaul Retirement: इस दिन खेला था भारत के लिए आखिरी मैच
सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 25 सितंबर 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी टी20 मैच 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं, 3 टी20 मैचों में उन्होंने 21 के औसत, 8.69 की इकॉनमी से 4 विचेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/35 है।
आईपीएल में RCB और SRH जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं कौल
आईपीएल में सिद्धार्थ कौल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। कौल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 55 मैचों में 29.98 के औसत, 8.63 की इकॉनमी से 58 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 है।
सिद्धार्थ कौल का घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में सिद्धार्थ कौल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पंजाब के लिए 88 फर्स्ट-क्लास मैचों में 26.77 के औसत, 3.10 की इकॉनमी से 297 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 111 मैचों में 24.30 के औसत, 5.27 की इकॉनमी से 199 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/39 है। जबकि 145 टी20 मैचों में 22.04 के औसत, 7.67 की इकॉनमी से 182 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/12 है।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

