
Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज Shubman Gill को लेकर हाल ही में काफी अलग-अलग रिपोर्ट्स आई थी, जो सब उनके खिलाफ थी। लेकिन बल्लेबाज की एक इंस्टा स्टोरी ने, उन सभी रिपोर्ट्स और खबरों पर विराम लगा दिया था। इस बीच अब गिल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा खास है और तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हुई थी Shubman Gill की
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Shubman Gill रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में थे, इस बीच खबर आई थी की disciplinary issues के चलते गिल को वापस भारत भेजा जा रहा है। जिसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज गिल ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो कप्तान रोहित और उनकी बेटी के साथ नजर आ रहे थे और उस तस्वीर पर लिखा था- मैं और Sammy रोहित से Discipline की आर्ट सीख रहे हैं।
दिल कैसे जीता जाता है, ये कोई Shubman Gill से सीखे
*हाल ही में Shubman Gill ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*इन नई तस्वीरों में बल्लेबाज गिल नजर आ रहे हैं अपने पिता जी के साथ में।
*गिल के पिता जी के हाथ में है अवार्ड, दोनों ने दिए हैं साथ में अलग-अलग पोज।
*बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा- The playmaker, वहीं पोस्ट पर आए हजारों कमेंट्स।
Shubman Gill का ये पोस्ट आपको काफी पसंद आने वाला है
View this post on Instagram
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
अब सिर्फ 2 ही खिलाड़ी मौजूद हैं रिजर्व के तौर पर
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब टीम इंडिया के साथ 2 ही खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर मौजूद हैं, जिसमें से पहला नाम बल्लेबाज रिंकू सिंह का है और दूसरा नाम तेज गेंदबाज खलील अहमद का है। वहीं शुभमन गिल और आवेश खान वापस भारत लौट आए हैं, साथ ही ये पहले से तय था कि दो खिलाड़ी ग्रुप स्टेज के बाद वापस लौट आएंगे। ऐसे में गिल के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था और सब प्लान के मुताबिक ही हुआ था।
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

