
Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में Shubman Gill ने कमाल की पारी खेली थी, इस दौरान वो अपने शतक के काफी करीब थे लेकिन 87 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मैच के बाद गिल ने शतक पूरा ना होने से लेकर और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने पर अपनी बात रखी।
Shubman Gill अपने शतक के बारे में नहींं सोच रहे थे
Star Sports ने मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया है अपने सोशल मीडिया पर, जिसमें Shubman Gill ने अपनी पारी को लेकर बात की है। गिल ने अपने बयान में कहा कि- मैं टेस्ट प्रारूप में नंबर तीन पर खेलता हूं, तो कोई बहुत बड़ा एडजस्टमेंट नहीं था। परिस्थितियां थोड़ी अलग होती है , जब आप तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हो और जल्दी विकेट गिरते हैं तो आपको Situation के हिसाब से खेलना पड़ता है। आगे शुभमन बोले कि- मैं 100 रन बनाने की ओर नहीं देख रहा था, मैं बस गेंदबाज को Dominate करने की कोशिश कर रहा था और अगर हमारे 50-60 रन भी होते तो भी मैं ऐसा ही शॉट खेलता।
ये बयान दिया है Shubman Gill ने अपनी पारी को लेकर
“I was trying to dominate the bowlers!” 🗣
Player of the match, @ShubmanGill, talks about his match-winning knock in the 1st ODI! 💪#INDvENGonJioStar 2nd ODI 👉 SUN, 9th FEB, 12:30 PM. Start watching FREE on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/pw5tVusWRj
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
जीत के बाद युवा बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर
View this post on Instagram
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
Shubman Gill के अलावा बोला था अक्षर-अय्यर का भी बल्ला
*शुभमन के अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी खेली थी कमाल की पारी।
*इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों का सामना करते हुए बनाए थे कुल 59 रन।
*अक्षर पटेल ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 52 रनों की पारी खेली थी नागपुर में।
*लेकिन मैन ऑफ द मैच 87 रन बनाने वाले शुभमन गिल के खाते में गया।
टीम इंडिया के पास है सीरीज सील करने का मौका
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 3 वनडे मैचों की सीरीज है, जिसका पहला मैच रोहित की टीम जीत गई है। ऐसे में अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच भी जीत जाती है, तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराया था, जहां टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

