
Shubman Gill (Photo Source: X)
इन दिनों शानदार फॉर्म में चले रहे शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने बुधवार को तीसरे वनडे में शतक लगाया। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 102 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल हैं। 25 वर्षीय गिल के वनडे करियर का यह सातवां शतक है।
इस शतक के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन से लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ-साथ अपनी शतकीय पारी के दौरान गिल ने कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम किए।
दरअसल, गिल सबसे कम पारियों में 7 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 50 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। धवन ने 54 वनडे पारियों में सात शतक जमाए थे। उनके बाद, लिस्ट में विराट कोहली (64 पारी), केएल राहुल (66 पारी) और गौतम गंभीर (87) का नाम है। इसके अलावा ओवरऑल सबसे तेज सात वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है। उन्होंने केवल 33 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था।
वहीं, गिल 50 पारियों में 2500 वनडे रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 50 पारियों में 2486 रन बनाए थे। गिल एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका वनडे में 50 पारियों के बाद 50 प्लस औसत और 100 प्लस स्ट्राइक रेट है। गिल साथ ही तीनों फॉर्मेट में एक ही वेन्यू पर सेंचुरी लगानने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अहमदाबाद में टेस्ट, टी20 के बाद अब वनडे फॉर्मेट में भी शतक जड़ दिया है।
50 पारियों के बाद सर्वाधिक वनडे रन
2587 – शुभमन गिल
2486 – हाशिम अमला
2386 – इमाम उल हक
2262 – फखर ज़मान
2247 – शाई होप
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

