
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter/X)
भारत के डायनामिक मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी करने की हरी झंडी मिल गई है। उन्हें 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने की मंजूरी मिल गई है।
बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार, यह मैच 2 जनवरी, 2026 को सफल 50-ओवर सेशन के बाद उनका दूसरा रिटर्न-टू-प्ले सिमुलेशन होगा। पूरी फिटनेस क्लीयरेंस तभी मिलेगी जब वह दोनों बिना किसी दिक्कत के पूरे कर लेंगे, जिससे वह नेशनल व्हाइट-बॉल टीम में जगह बनाने के दावेदार बन जाएंगे।
अय्यर की मुश्किल 25 अक्टूबर, 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान शुरू हुई, जहां फील्डिंग करते समय एक हादसे में उनकी पसलियों पर जोर से चोट लगी, जिससे स्प्लीन फट गया और अंदरूनी ब्लीडिंग होने लगी।
बीसीसीआई ने कन्फर्म किया कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर कर दिया गया, जिससे वह साउथ अफ्रीका वनडे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं खेल पाए। वह 25 दिसंबर को बीसीसीआई के बेंगलुरु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब के आखिरी फेज में पहुंचे, और आरटीपी ट्रायल से पहले चार हाई-इंटेंसिटी बैटिंग और फील्डिंग सेशन में अच्छा प्रदर्शन किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी को वडोदरा में शुरू होगी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी को वडोदरा में शुरू होगी, और उम्मीद है कि बीसीसीआई आज, 3 जनवरी को ही टीम का ऐलान कर देगा। सेलेक्टर्स दुविधा में हैं: अय्यर के 6 जनवरी के परफॉर्मेंस पर नजर रखें या ऋतुराज गायकवाड़ जैसे मैच के लिए तैयार खिलाड़ियों को चुनें, जिन्होंने उनकी गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी लगाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से मिडिल ऑर्डर में कॉम्पिटिशन और बढ़ गया है।
अय्यर की समय पर वापसी से भारत की 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी को मजबूती मिली है। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से उन्हें टीम में शामिल होने में तेजी मिल सकती है, जो उनकी रिकवरी पर सेलेक्टर्स के भरोसे का संकेत देगा।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

