
(Image Credit- Instagram)
Shreyas Iyer के अलावा Suryakumar Yadav घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं, जहां इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने सरफराज खान की कप्तानी नें Buchi Babu Tournament का मुकाबला खेला है। वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पूरी मुंबई टीम के साथ मिलकर कुछ ऐसा कर दिया है, जो आपको भी काफी पसंद आएगा।
Shreyas Iyer और SKY कोच गंभीर के खास हैं
जी हां, Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो हेड कोच गौतम गंभीर के खास हैं। एक तरफ गंभीर के आते ही अय्यर की फिर से टीम इंडिया में वापसी हुई है, तो दूसरी ओर SKY को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा रवि बिश्नोई और केएल राहुल भी गंभीर के करीबी बताए जाते हैं।
मुंबई टीम ने इन बच्चों का दिन बना दिया
*Coimbatore के अस्पताल मे पहुंची पूरी मुंबई टीम, कैंसर पीड़ित बच्चों से की मुलाकात।
*इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने बच्चों के साथ तस्वीरें क्लिक कराई, दिए उनको गिफ्ट भी।
*कुछ बच्चों ने Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav को दिए शानदार स्केच भी।
*फैन्स को पसंद आया खिलाड़ियों का ये जेस्चर, सोशल मी़डिया पर वायरल हुई तस्वीरें।
Shreyas Iyer सहित पूरी मुंबई टीम पहुंची थी यहां
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
जल्द होगा Duleep Trophy का भी आगाज
A post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
गंंभीर के आने से टीम इंडिया में बदली चीजें
जब से गौतम गंभीर टम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से चीजें काफी बदल गई है। एक तरफ वो सभी खिलाड़ियों को ऑलराउंडर बनाने में लगे हुए हैं, साथ ही अब गंभीर ने साफ कर दिया है कि स्टार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट भी खेलना है और तभी टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की होगी। ऐसे में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं, सिर्फ बुमराह, हार्दिक, रोहित और विराट को छोड़कर। वैसे टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज 19 सितम्बर से होगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी होगी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

