
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan भले ही इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी वो फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट रहते हैं। साथ ही सभी को पता है कि धवन को रील्स बनाने में कितना मजा आता है, इसी कड़ी में गब्बर ने अपनी नई रील वीडियो में कुछ हटके किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Shikhar Dhawan फिर नजर आएंगे 22 गज पर
जी हां, Shikhar Dhawan की एक बार फिर से मैदान पर वापसी होने जा रही है, जहां ये बल्लेबाज आपको Legend League Cricket में खेलते हुए नजर आएगा। LLC में शिखर गुजरात टीम का हिस्सा होंगे, साथ ही इसी टीम में क्रिस गेल भी हैं ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी आपको ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। धवन के अलावा LLC में आपको दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने IPL के बाद संन्यास का ऐलान किया था।
आपको मिलाते हैं शायर Shikhar Dhawan से
*Shikhar Dhawan की नई रील वीडियो फैन्स को पसंद आ रही है काफी।
*जहां इस नई रील वीडियो में जागा फिर से शिखर धवन के अंदर का शायर।
*अपनी रील में धवन ने उर्दू में प्यारी शायरी बोली है, घर की बालनी में की शूट ।
*इस दौरान गब्बर ने कहा कि- हम वो हैं जो अपने लफ्जों से इलाज कर देते हैं।
Shikhar Dhawan का अलग ही रूप दिखा है इस रील वीडियो में
View this post on Instagram
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
गिल ने ली है शिखर धवन की टीम इंडिया में जगह
जी हां, लगातार मौके मिलने के बाद भी शिखर धवन खुद को साबित नहीं कर पा रहे थे, जिसके बाद शुभमन गिल को धवन की जगह मौका दिया गया। ऐसे में गिल ने बल्लेबाजी में खुद को साबित कर दिखाया था और फिर धवन की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई। गब्बर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच था। उससे पहले उन्होंने साल 2021 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था, तो आखिरी टेस्ट धवन ने साल 2018 में खेला था।
गब्बर ने कुछ इस तरह किया था अपने संन्यास का ऐलान
View this post on Instagram
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

