
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए जाने जाते हैं, साथ ही फैन्स को गब्बर का एटीट्यूड काफी ज्यादा पसंद आता है। ऐसे में धवन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने 2 खिलाड़ियों के ऑप्शन दिए जा रहे थे और उन्हें अपने फेवरेट खिलाड़ी का चयन करना था। इस दौरान भी धवन अपने जवाब देने में तेजी दिखा रहे थे।
Shikhar Dhawan ने दिए थे खिलाड़ियों को फिल्मी नाम
वहीं DPL के दौरान Shikhar Dhawan ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फिल्मी नाम दिए थे, ये सेशन काफी मजेदार था। धवन ने विराट कोहली को बादशाह ऑफ क्रिकेट बताया था, तो मोहम्मद सिराज को क्रिकेट का एंग्री यंग मैन का टैग दिया था। इस खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या को ‘दबंग’ और बुमराह को शहंशाह बताया था। आखिर में शुभमन गिल को खिलाड़ी, वहीं सूर्यकुमार यादव को टाइगर और Mister Perfectionist का टैग सचिन तेंदुलकर को दिया था।
क्रिकेट के भगवान के आगे किसी को कुछ नहीं समझते Shikhar Dhawan
*एक वीडियो में धवन को दिग्गज खिलाड़ियों में से अपने फेवरेट का चयन करना था।
*इस दौरान उन्होंने गिल और स्टोक्स को छोड़कर रोहित को चुना शुरूआत में।
*रोहित को छोड़ धोनी का चुनाव किया, वॉर्नर-बुमराह और विराट की जगह धोनी को चुना।
*आखिरी में धोनी के सामने थे सचिन तेंदुलकर, धवन ने क्रिकेट के भगवान का नाम लिया।
जब दिग्गजों को लेकर किया Shikhar Dhawan ने वोट
A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)
शिखर धवन का ये वीडियो बड़ा मजेदार है
A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)
काफी यादगार था इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू
शिखर धवन ने टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू साल 2013 में किया था, जहां उनका ये डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था। इस दौरान अपने पहले टेस्ट मैच में धवन ने शानदार शतक ठोक दिया था, जहां उन्होंने 187 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। शिखर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं गब्बर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। फैन्स अभी भी धवन को टीम इंडिया में काफी मिस करते हैं और उनके पोस्ट पर इमोशनल कमेंट्स कर करते हैं।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

