
Shakib Al Hasan. (Image Source: BCB)
शाकिब अल हसन अपने गुस्सैल रवैए की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपनी बात मनवाने के लिए कभी भी मैदान पर गुस्सा हो जाते हैं। पिछले दिनों ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के दौरान भी कुछ ऐसा ही दिखने को मिला। उनकी जिद के चलते लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में जमकर हंगामा हुआ और अंत में उनके अड़ियल रवैये की वजह से उनकी टीम को ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 9 अगस्त को बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा और टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते मैच में लगातार देरी होती रही। बारिश इतनी ज्यादा हुई थी कि मुकाबला 5-5 ओवर का भी नहीं हो पाया, मगर अंत में अंपायरों ने मौसम ठीक होता देख 1-1 ओवर का सुपर ओवर मैच कराने का निर्णय लिया।
Shakib Al Hasan की जिद्द की वजह से उनकी टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाकिब अल हसन ने 1-1 ओवर का मैच खेलने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि यह नियमों के खिलाफ है। नियम यह है कि 1-1 ओवर का मैच तभी होता है जब मैच टाई हो। इसके अलावा किसी भी मैच का नतीजा निकालने के लिए 5-5 ओवर का खेल होना जरूरी है।
अगर बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा बनाम टोरंटो नेशनल्स एलिमिनेटर बारिश के चलते नहीं हो पाता तो नियमों के तहत शाकिब अल हसन की बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा को क्वालिफायर-2 का टिकट मिल जाता क्योंकि उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी।
हालांकि मैच अधिकारी एक ओवर का मैच करवाने के लिए शाकिब को मनाते रहे, मगर यह बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी जिद पर अड़ा रहा। अंत में जब शाकिब टॉस के लिए मैदान पर नहीं उतरे तो अंपायों ने मैच को रद्द कर दिया और पॉइंट्स टेबल पर नंबर-4 पर होने के बावजूद टोरंटो नेशनल्स को अगले राउंड, यानी क्वालीफायर-2 के लिए भेज दिया। शाकिब की 1-1 ओवर ना खेलने की जिद ने उनकी टीम बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा को टूर्नामेंट से ही बाहर करा दिया।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

