
Sarfaraz Khan (Image Credit-Instagram)
Sarfaraz Khan के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया बेंगलुरु टेस्ट मैच यादगार बन बन गया है, जहां इस मैच में उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट शतक लगाया। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए सरफराज ने ये धाकड़ पारी खेली थी, वहीं अब टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज का एक वीडियो शेयर किया गया है और इस वीडियो में उन्होंने अपनी पारी को लेकर बात की है।
Sarfaraz Khan तो इमोशनल हो गए काफी ज्यादा
जी हां, टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उस वीडियो में Sarfaraz Khan थोड़े इमोशनल नजर आए। सरफराज ने कहा कहा कि-बहुत अच्छा लगा था जब शतक बनाने के बाद जश्न मनाया था, ऐसा लग रहा था कि ये घास ग्रीन नहीं ब्लू है। आगे बल्लेबाज ने कहा कि- बहुत खुशी हुई और टीम इंडिया के लिए शतक लगाना सपना था ऐसे में वो सपना भी पूरा हो गया।
अपनी पारी की इनसाइड स्टोरी बताई बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने
*पंत का Attacking खेल हैं, हम दोनों मैदान पर मारकर खेलते हैं-Sarfaraz।
*लग के खेलने की बात हुई थी मेरे और पंत के बीच, एक-दूसरे की मदद कर के खेले-खान।
*विराट भाई ने बोला जैसा लगे बिंदास खेलना, वो मुझे काफी आत्मविश्वास दे रहे थे-सरफराज।
*मेरे लिए ये Dream Day था, विराट के अलावा रोहित भाई और गंभीर सर ने Well Played बोला।
Sarfaraz Khan का ये इंटरव्यू सामने आया है
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कुछ इस तरह जश्न मनाया था इस खिलाड़ी ने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
संजय मांजरेकर ने इस बल्लेबाज को लेकर दिया बयान
सरफराज खान की पारी की हर कोई तारीफ करने में लगा है, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी इस बल्लेबाज को लेकर बयान दिया। अपने बयान में मांजरेकर ने सरफराज की प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह सरफराज तेज गेंदबाजों को खेलते हैं, उसे देखकर बहुत खुशी हुई और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले भी तेज गेंदबाजों को खेला है। आगे उन्होंने कहा कि-सरफराज जो शॉट खेलते हैं उससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को माइग्रेन होने वाला है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

