
Kane Williamson (Image Credit – Twitter X)
पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर SA20 लीग में वापसी करने जा रहे हैं। वे बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम की जगह डर्बन सुपर जायंट्स (DSG) से जुड़ेंगे।
तैजुल को सितंबर में हुए मेगा ऑक्शन में 5 लाख रैंड में खरीदा गया था, लेकिन अब वे चौथे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस बार लीग की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, जहां पहला मैच डर्बन सुपर जायंट्स और एमआई केप टाउन के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
विलियमसन की वापसी से डर्बन सुपर जायंट्स को नई उम्मीद
केन विलियमसन ने पिछले सीजन में भी DSG के लिए खेला था और टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 8 मैचों में 233 रन बनाए थे, औसत 46.60 और स्ट्राइक रेट 118.87 रहा।
हालांकि, उनकी शानदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर उन्हें वापसी का मौका मिला है।
35 वर्षीय विलियमसन के लिए यह मौका उनके करियर का एक और अहम अध्याय साबित हो सकता है। हाल ही में उन्होंने आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स में बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर जुड़कर अपने ऑफ फील्ड रोल को भी मजबूत किया है।
इसके अलावा उन्होंने इस साल इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में डेब्यू किया और सात साल बाद विटालिटी ब्लास्ट में भी वापसी की। विलियमसन ने जून में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के साथ एक लचीला करार किया था, जिससे उन्हें विदेशी लीगों में खेलने की अधिक आजादी मिली। उन्होंने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, जिससे वे अब फ्रेंचाइज़ लीगों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे।
आने वाले SA20 सीजन में वे एक बार फिर टीम के अहम खिलाड़ियों जैसे अफगानिस्तान के नूर अहमद, वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और इंग्लैंड के जोस बटलर के साथ नजर आएंगे। डर्बन सुपर जायंट्स को उम्मीद है कि विलियमसन का अनुभव और शांत नेतृत्व इस बार टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

