
हालांकि, उस खिलाड़ी की ये त्याग भी उनकी टीम जीत नहीं दिला पाई। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के ही धाकड़ बल्लेबाड डेविड बेडिंघम हैं। उन्होंने फाइनल के चक्कर में अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया। चूंकि फाइनल मैच समाप्त हो चुका है तो अब आज वो शादी करेंगे। दरअसल, 8 फरवरी को डेविड बेडिंघम की शादी फिक्स थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं।
डेविड बेडिंघम को लग रहा था कि उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल में एमआई केपटाउन से हार मिली। ऐसे में शादी से एक दिन डेविड बेडिंघम को निराशा मिली। उन्होंने लीग के फाइनल के चक्कर में अपनी शादी को ही एक दिन शिफ्ट कर दिया।
फाइनल मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे David Bedingham
डेविड बेडिंघम SA20 लीग के फाइनल में 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना पाए। उनको कगिसो रबाडा ने आउट किया। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 62.50 का था। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के लिए बेडिंघम ओपन करने उतरे थे, लेकिन वे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। पूरी टीम बाद में 105 रनों पर ढेर हो गई।
डेविड बेडिंघम इस टूर्नामेंट में कुछ पारियों में चले, लेकिन टीम उनसे जितनी अपेक्षा कर रही थी उसपर वो खरे नहीं उतरे। उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 241 रन बनाए। उनका औसत 20.08 का था, जबकि टॉप ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट 119.90 का था।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

