
Rahmanullah Gurbaz (Pic Source-X)
इस समय SA20, 2025 का शानदार मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है और पार्ल रॉयल्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए हुए हैं।
इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों की तूफानी पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज की इसी पारी की वजह से अभी तक मेजबान ने मैच में बढ़त बनाई हुई है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ एक बेहतरीन छक्का जड़ा जिसकी तमाम फैंस जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
उन्होंने यह शॉट Kwena Maphaka की गेंद पर जड़ा। युवा तेज गेंदबाज की अच्छी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज आगे बढ़े और शानदार तरीके से इसे खेला। गेंद काफी गति के साथ मिड विकेट के ऊपर से छक्के की ओर गई। तमाम फैंस ने भी इस शॉट की जमकर प्रशंसा की। यही नहीं पार्ल रॉयल्स के खिलाड़ी भी रहमानुल्लाह गुरबाज के इस छक्के को देख दंग रह गए।
यह रही वीडियो:
WHAT A SHOT, GURBAZ. 🚀 pic.twitter.com/bjwThoEPw5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है
रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा मेजबान की ओर से अपना पहला SA20 मैच खेल रहे विल स्मिड ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की आक्रामक पारी खेली। विल जैक्स इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान राइली रूसो भी 14 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए हैं।
दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। पार्ल रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने तीन मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पार्ल रॉयल्स के आठ अंक है और टीम इस सीजन की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। प्रिटोरिया कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने चार मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्होंने हार झेली है। दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। टीम के 9 अंक है और प्रीटोरिया कैपिटल्स अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

