
David Miller (Image credit Twitter – X)
साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज और पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर का मानना है कि आने वाला SA20 सीजन-4 अगले साल होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम के लिए बेहद अहम तैयारी साबित होगा।
यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पास केवल 8 T20I मैच बचे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला 9 फरवरी 2026 को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि उससे पहले टीम कटक में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी।
डेविड मिलर के मुताबिक SA20 में खेलने से खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा क्योंकि यहाँ घरेलू मैदान पर भरी हुई भीड़ का दबाव होगा, और दुनिया भर के विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जिससे मुकाबले और भी चुनौतीपूर्ण बनेंगे। उन्होंने कहा कि SA20 की क्वालिटी दुनिया की किसी भी फ्रेंचाइजी लीग से कम नहीं है, और यह खिलाड़ियों को व्यक्तिगत और मानसिक रूप से मजबूत बनाएगी।
SA20 वर्ल्ड कप से पहले शानदार तैयारी का मौका: मिलर
मिलर ने आईओएल के हवाले से कहा SA20 का स्तर दुनिया की सबसे बेहतरीन लीगों जैसा है। खिलाड़ियों को भरे हुए स्टेडियम में खेलना होगा, विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद होंगे। यह हमारे लिए शानदार तैयारी होगी।
डेविड मिलर चोट से उभरकर अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। उन्होंने मार्च में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें कुछ समय आराम करना पड़ा।
उन्होंने इस ब्रेक को अपने लिए सकारात्मक बताया। मिलर ने कहा कि चोट के दौरान उन्होंने अपने खेल पर दोबारा फोकस किया और नई ट्रेनिंग तकनीकें अपनाईं, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती मिली।
मिलर ने कहा ये कुछ महीने मेरे लिए सीखने जैसे रहे। मैंने अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग में कई तरह की नई चीजें आजमाईं। यह समय मेरे लिए रिफ्रेश होने जैसा था। डेविड मिलर अब SA20 में मजबूत वापसी करने और वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

