
Saim Ayub (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टखना मुड़ने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा है। गौरतलब है कि इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 3 जनवरी, शुक्रवार से न्यूलैंड्स केप टाउन में शुरू हो चुका है।
इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं अफ्रीकी पारी के 7वें ओवर के दौरान युवा खिलाड़ी को फील्डिंग करते हुए यह चोट लगी। टखना मुड़ने के बाद सैम अयूब काफी दर्द में नजर आए। इसके बाद 22 वर्षीय खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम तक ले जाने में स्ट्रेचर और बाद में एक व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल किया गया।
साथ ही जैसे ही युवा खिलाड़ी को यह चोट लगी तो आमेर जमाल और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सपोर्ट स्टाफ को मैदान पर आने का इशारा किया। हालांकि, सैम अयूब की यह चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
देखें इस घटना की वायरल वीडियो
Saim 💔🙂#PAKvsSA #saimayub #BabarAzam𓃵 #INDvsAUS pic.twitter.com/yJndY3NR9I
— Ahmiii (@BhattiAhmad381) January 3, 2025
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच
दूसरी ओर, केप टाउन में जारी इस टेस्ट मैच के बारे में आपको बताएं, तो साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने खेल के पहले दिन 37 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रियान रिकेल्टन 82* और टेम्बा बावुमा 33* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम 17, वियान मुल्डर 5 और ट्रिस्टन स्टब्स बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से अभी तक गेंदबाजी में मोहम्मद अब्बास, खुर्रम शहजाद और सलमान अली आघा को 1-1 विकेट मिला है।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

