
SA vs AUS (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जा रहा है। लॉर्ड्स के मैदान में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फैसला किया है। टेम्बा बवुमा का यह फैसला सही साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में दो विकेट गंवा दिए।
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 20 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले कगिसो रबाडा का शिकार बने। इसके बाद कैमरन ग्रीन भी 4 रन बनाकर चलते बने। रबाडा ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए। उन्होंने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को स्लिप में डेविड बेडिंघम के हाथों लपकवाया, जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर एडन मार्करम ने स्लिप में कैमरन का शानदार कैच पकड़ा।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई है। अब यहां से उसे संभलने के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत होगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को बाहर कर दिया, क्योंकि जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के रूप में उनके पास ये तिकड़ी है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका कगिसो रबाडा पर निर्भर करेगा, जो नई गेंद के साथ आक्रमण का नेतृत्व करेंगे, जबकि मार्को यान्सन और लुंगी एन्गिडी उनका साथ देंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

