
Rohit And Virat (Image Credit- Instagram)
भारत का हर एक युवा खिलाड़ी Rohit Sharma और Virat की तरह क्रिकेट की दुनिया में सफल होना चाहता है, साथ ही इनमें से कुछ लकी खिलाड़ियों को बतौर नेट गेंदबाज रोहित और विराट को गेंदबाजी करने का मौका मिलता है। इसी कड़ी में एक नेट गेंदबाज ने इन दोनों दिग्गजों से जुड़ी एक खास चीज सोशल मीडिया पर शेयर की है, आपको भी काफी पसंद आएगी।
Rohit और Virat की बल्लेबाजी पर होगी फिर से नजर
बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से जीता था, लेकिन इस सीरीज में Rohit और Virat अपने बल्ले से फेल रहे थे। इसी बीच कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों ने अर्धशतक जरूर लगाया था, लेकिन को बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब फैन्स की नजर इन दोनों खिलाड़ी की बल्लेबाजी पर होगी पुणे टेस्ट में।
Rohit और Virat ने मिलकर दिया नेट गेंदबाज को खास गिफ्ट
*टीम इंडिया को पुणे में अभ्यास करवा रहे एक नेट गेंदबाज ने खास तस्वीर की शेयर।
*कैप की थी ये तस्वीर, साथ ही इस कैप पर था Rohit Sharma और Virat का ऑटोग्राफ।
*Sanket Gadilkar नाम के नेट गेंदबाज ने कैप्शन के जरिए शेयर किया अपना अनुभव।
*विराट-रोहित कई मौके पर इस तरह नेट गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाते रहते हैं आए दिन।
नेट गेंदबाज का Rohit और Virat को लेकर खास पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Sanket Gadilkar (@sanketgadilkar.4625)
कोच साहब ने किया था टीम का बचाव
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 24 तारीख से पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएग, उससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम का बचाव करते हुए प्रेस काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया। गंभीर ने कहा कि- इसीलिए हम क्रिकेट को बड़े लेवल का खेल कहते हैं, अगर आप उस प्रदर्शन का आनंद लेते हैं जैसे हमने कानपुर में किया था, तो आपको उन दिनों को भी स्वीकार करना होगा जैसे हमने बेंगलुरु में प्रदर्शन किया। साथ ही गंभीर ने कहा कि- लेकिन अच्छी बात ये थी कि 46 रन पर आउट होने के बाद भी, हम टेस्ट मैच जीतना चाह रहे थे। ये महत्वपूर्ण था और हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
विराट और गौतम गंभीर की ये तस्वीरें हो रही है वायरल
Kohli, Jadeja and Gambhir in fun mood. pic.twitter.com/hnE6Uu8jRV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2024
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

