
(Photo Source: Instagram)
पिंक बॉल टेस्ट मैच में Rishabh Pant से दमदार बल्लेबाजी की काफी उम्मीद थी, लेकिन ये खिलाड़ी उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। जिसके बाद फैन्स को निराशा हाथ लगी, लेकिन इस बीच पंत खुद टेंशन फ्री नजर आए। जिसका नजारा तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दिखा और अब उनसे जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
दूसरे टेस्ट मैच में कैसा रहा Rishabh Pant का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से हुआ था, जो भारतीय टीम हार गई। वहीं इस टेस्ट मैच में Rishabh Pant अपने बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे, इस दौरान वो पहली पारी में 21 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी पारी में उनके बल्ले से सि्र्फ 28 रन ही निकले।
एडम गिलक्रिस्ट को परेशान करते हुए नजर Rishabh Pant
*Rishabh Pant का सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वायरल वीडियो में पंत बीच मैदान पर एडम गिलक्रिस्ट के साथ मस्ती करते हुए दिखे ।
*पीछे से आकर पंत ने गिलक्रिस्ट की आंखों पर हाथ रख लिया था और वो हंस रहे थे।
*जिसके बाद दोनों ने हंस-हंस कर बात की और एक-दूसरे से गले भी मिले ये।
Rishabh Pant ने एडम गिलक्रिस्ट को किया कुछ ऐसे परेशान
View this post on Instagram
A post shared by Foxtel (@foxtel)
डेविड वॉर्नर ने पंत का शॉट कॉपी करने का किया प्रयास
View this post on Instagram
A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)
कब शुरू होगा दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसके 2 मैच हो चुके हैं। पहला मैच पर्थ में भारतीय टीम ने अपने नाम किया था, तो दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में मेजबान टीम ने जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। वहीं अब इस सीरीज का तीसरा मैच 14 तारीख से खेला जाएगा, जो ब्रिसबेन में होगा और टीम इंडिया वापसी करने पर पूरा फोकस करेगी। वैसे पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में सुपर फ्लॉप बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर Troll किया गया और फैन्स ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह तक दे दी है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

