
(Image Credit- Instagram)
IPL ने कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोले हैं, जहां इस लिस्ट में Rinku Singh का नाम भी शामिल है। जहां रिंकू कई सालों तक IPL में अपनी बारी का इंतजार करते रहे, वहीं जैसे ही उनको मौका मिला उन्होंने खुद को साबित कर दिया। वहीं अब रिंकू टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं और अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं।
लंबे इंतजार के बाद Rinku Singh को मिलेगी अब भारी रकम
IPL में KKR टीम ने फिर से Rinku Singh को रिटेन किया है, वहीं रिंकू को जिस रकम में रिटेन किया है उसे देख इस खिलाड़ी के फैन्स काफी ज्यादा खुश हुए हैं। जहां पिछले सीजन तक KKR टीम रिंकू को 55 लाख की सैलेरी देती थी, लेकिन इस टीम ने अब रिंकू को 13 करोड़ की रकम में रिटेन किया है और इस फैसले से हर कोई खुश है। वहीं रिंकू पहले भी बोल चुके हैं कि, उनको जितने पैसे मिलते हैं वो उतने में खुश रहते हैं।
Rinku Singh पर चढ़ा “Pushpa” फिल्म का बुखार
*Rinku Singh ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक Boomerang शेयर किया है।
*जहां इस Boomerang में रिंकू नजर आए अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ GYM में।
*इस दौरान रिंकू सहित बाकी खिलाडियों ने किया Pushpa से जुड़ा एक स्टेप।
*अल्लू अर्जुन की Pushpa फिल्म से झुकेगा नहीं साला वाला सिग्नेचर स्टेप करते दिखे रिंकू।
आप भी देखो Rinku Singh की “Pushpa” फिल्म को लेकर दीवानगी
Pushpa 🤝 Rinku Singh.
– The craze for Allu Arjun. 🔥 pic.twitter.com/FTVkvQ6cah
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2024
कुछ समय पहली इस खिलाड़ी ने खरीदा था अपना नया घर
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
साल 2023 शानदार रहा था रिंकू सिंह के लिए
जी हां, साल 2023 रिंकू सिंह के लिए काफी शानदार रहा था, साथ 2023 में उनके क्रिकेट करियर को नई दिशा मिली थी। जहां रिंकू ने IPL 2023 में यश दयाल को 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारे थे, साथ ही 2023 में इस खिलाड़ी का पहले टीम इंडिया से टी20 डेब्यू हुआ था और फिर वनडे डेब्यू हुआ था। लेकिन इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी, लेकिन वो टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर मौजूद थे।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

