
ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से रिंकू ने कहा कि, ‘‘ यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा।’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज सीखने को मिली।’’
Rinku Singh को मिल सकती है KKR की कप्तानी
इससे पहले रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था। ऐसे में वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगर रिंकू सिंह यहां बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर की भी कप्तानी मिल सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, ऐसे में आगामी सीजन में टीम की अगुवाई कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। टीम में अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ 23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर भी हैं जो कप्तान की दांवेदार है, मगर रिंकू सिंह के पास घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने का शानदार मौका है।
रिंकू के ओवरआल लिस्ट ए के आंकड़े काफी ज्यादा प्रभावशाली है। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.8 का रहा है। लिस्ट ए में उनके बल्ले से एक शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

