
M. Chinnaswamy Stadium (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को आखिरकार सरकार की ओर से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच आयोजित करने की मंजूरी मिल गई है। इस फैसले के बाद RCB एक बार फिर अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु के इसी ऐतिहासिक मैदान पर खेलती नजर आएगी।
KSCA ने शनिवार, 17 जनवरी को एक आधिकारिक मीडिया रिलीज जारी कर इस बात की पुष्टि की। एसोसिएशन ने बताया कि कर्नाटक सरकार के होम डिपार्टमेंट और संबंधित अधिकारियों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल और आईपीएल मैचों के आयोजन के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि, यह अनुमति कुछ शर्तों और नियमों के साथ दी गई है, जिनका पालन करना KSCA के लिए अनिवार्य होगा।
KSCA ने सुरक्षा प्लान के साथ शर्तें मान लीं, RCB फिर खेलेगी चिन्नास्वामी में
KSCA ने अपने बयान में कहा कि वे सरकार द्वारा तय की गई सभी शर्तों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एसोसिएशन ने पहले ही एक विस्तृत प्लान सरकार की एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी को सौंप दिया है, जिसमें सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और अन्य जरूरी इंतजामों की जानकारी दी गई है। KSCA का कहना है कि वे हर नियम का पालन करते हुए मैचों का सफल और सुरक्षित आयोजन करेंगे।
यह खबर RCB के समर्थकों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले कुछ समय से चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े मुकाबले नहीं हो पा रहे थे। दरअसल, जून 2025 में RCB की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद, जब टीम ने बेंगलुरु में जीत का जश्न मनाया था, उसी दौरान स्टेडियम के बाहर एक भयानक भगदड़ की घटना हुई थी। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद सरकार ने स्टेडियम में बड़े मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी।
अब KSCA को दोबारा अनुमति मिलने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर से क्रिकेट की रौनक लौटेगी। यह मैदान देश के सबसे लोकप्रिय और ऐतिहासिक स्टेडियमों में गिना जाता है, जहां का माहौल हमेशा शानदार रहता है। फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2026 में RCB अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और उन्हें यादगार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

