
(Photo Source: Instagram)
इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में RCB टीम ने एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके बाद ये टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इस बीच ऑक्शन के कुछ दिनों बाद ही टीम ने अपने घरेलू खिलाड़ियों लिए पहला ट्रेनिंग कैंप लगाया है, जिसकी तस्वीरें टीम के सोशल मीडिया पर सामने आई है।
आज तक नहीं जीत पाई ये टीम खिताब
हर सीजन RCB टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती है, लेकिन ये टीम फिर भी आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। कई साल विराट कोहली भी टीम के कप्तान रहे, लेकिन उसके बाद भी टीम ट्रॉफी नहीं उठा पाई। ऐसे में इस टीम को सोशल मीडिया पर काफी Troll किया जाता है, साथ ही कहा जाता है कि आरसीबी टीम सिर्फ और सिर्फ दिल जीतने के लिए खेलती है। दूसरी ओर अगले सीजन टीम का कप्तान कौन होगा, इस लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है और पूर्व दिग्गजों का कहना है कि विराट को ही फिर से टीम का कप्तान बना देना चाहिए। अब देखना अहम होगा कि अगले सीजन में टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी को मिलती है।
IPL 2025 का खिताब जीतने की तैयारी अभी से शुरू की RCB ने
*RCB टीम के सोशल मीडिया पर नए खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की गई हैं।
*ये तस्वीरें स्पेशल ट्रेनिंग कैंप की हैं, जिसमें सिर्फ टीम के घरेलू खिलाड़ी आए हैं।
*इस दौरान आरसीबी के नए खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखे।
*जितेश शर्मा, रजत पाटीदार, रसिक सलाम और सुयश शर्मा नजर आए मैदान में।
RCB टीम ने अपने खिलाड़ियों के लिए शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
क्रुणाल पांड्या भी नजर आए अपनी नई टीम की जर्सी में
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
नई RCB टीम पर डालते हैं एक नजर
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

