
रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में 10 विकेट (10/120) लेकर शानदार प्रदर्शन पूरा करते हुए, रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी पांच विकेट हॉल लिए। न्यूजीलैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद, यह जडेजा के टेस्ट करियर का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन बन गया। उनका बेस्ट प्रदर्शन 2023 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था जहां उन्होंने 10/110 के आंकड़े दर्ज किए थे।
यह रवींद्र जडेजा के करियर में पहली बार है जब जडेजा ने दोनों पारियों में पांच विकेट लिए हैं। उनकी पहली पारी में पांच विकेट हॉल ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई और उनके दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड लाइनअप पर लगातार दबाव बनाए रखा। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक खास उपलब्धि भी हासिल की।
आपको बता दें कि, जडेजा एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा से पहले ये उपलब्धि आर अश्विन ने हासिल की थी। अश्विन ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि दो बार हासिल की। सबसे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई (2013) में ये करनामा किया था उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर (2015) में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी।
इस प्रदर्शन के साथ, जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं जडेजा इस WTC साइकिल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन विकेट लेने की सूची में 62 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 51 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले- 8
आर. अश्विन – 8*
हरभजन सिंह- 5
रवीन्द्र जड़ेजा- 3*
कपिल देव – 2
इरफ़ान पठान – 2
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

