
Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
लंबे बाद Saurashtra टीम से Ravindra Jadeja रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे थे, जहां उन्होंने दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। ऐसे में एक बार फिर से सर जडेजा ने इंस्टा स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई।
Saurashtra टीम ने लिखी जीत की कहानी
दिल्ली के खिलाफ दोनों पारियों में Ravindra Jadeja ने शानदार गेंदबाजी की है, जिसके बाद Saurashtra टीम ने आसानी से इस मैच में जीत की कहानी लिख दी। जहां Saurashtra टीम ने इस मैच को 10 विकेट से अपना नाम किया, वहीं इस मैच में ऋषभ पंत भी खेल रहे थे जो दोनों पारियों में अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए। तो रोहित ने भी मुंबई से खेलते हुए दोनों पारियों में काफी कम स्कोर पर अपना विकेट खो दिया।
Ravindra Jadeja अपनी गेंदबाजी का स्वैग दिखा रहे हैं
*Ravindra Jadeja ने रणजी मैच में दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए थे।
*उसके बाद दूसरी पारी में फिर से जडेजा ने दिल्ली के कुल 7 बल्लेबाजों को आउट किया।
*सर जडेजा ने इंस्टा स्टोरी पर दोनों रेड बॉल की तस्वीर शेयर की, Balls के ऊपर थी कैप।
*साथ ही उन्होंने लिखा कि-First Class क्रिकेट में 35वां और 36वा Five Wicket Haul।
फिर से नई इंस्टा स्टोरी शेयर की Ravindra Jadeja ने
(Image Credit- Instagram)
Saurashtra टीम के इंस्टाग्राम पर खास तस्वीरें आई हैं सामने
A post shared by Saurashtra Cricket Association (@saurashtracricket)
शार्दुल ठाकुर ने भी Selectors को दिया करारा जवाब
वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर भी मुंबई टीम से रणजी खेल रहे हैं, जहां उन्होंने मुश्किल समय में जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। जिसके बाद उनका जश्न देखने लायक था, ऐसे में अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वहीं इस शतक के जरिए उन्होंने टीम इंडिया को Selectors को कड़ा जवाब दिया है, वैसे इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से खेले काफी समय हो गया है। दूसरी ओर इस बार IPL के मेगा ऑक्शन में भी शार्दुल को किसी ने नहीं खरीदा था, जिसे देख उनके फैन्स काफी हैरान हो गए थे।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

