
Rashid Khan (Image Credit- Instagram)
जब भी अफगानिस्तान क्रिकेट की बात होती है, तो स्पिनर Rashid Khan का नाम सबसे टॉप पर आता है। जहां इस फिरकी के फनकार ने टीम के लिए कई बार जीत की कहानी लिखने का काम किया है, दूसरी ओर अब राशिद खान ने अपने जीवन की नई पारी का आगाज किया है और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दुनियाभर की लीग में खेलते हैं Rashid Khan
Rashid Khan ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी पहचान बनाई है, उसी की बदौलत ये खिलाड़ी दुनियाभर की लीग में खेलता हुआ नजर आता है। हर देश में होने वाली टी20 लीग में आपको राशिद खान खेलते हुए नजर आ जाएंगे, ऐसे में ये खिलाड़ी 15 से ज्यादा लीग टीमों का हिस्सा रहे चुका है और IPL का आखिरी सीजन उन्होंने गुजरात की टीम से खेला था।
Rashid Khan ने जीवन की नई पारी का किया आगाज
*अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर Rashid Khan ने रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल।
*जहां अफगान टीम के स्टार खिलाड़ी की काबुल में पख्तून रीति-रिवाजों के तहत हुई है शादी ।
*वहीं उसी दिन राशिद खान के अलावा उनके बाकी के तीन भाईयों की भी शादी हुई है ।
*साथ ही काफी बड़े होटल में हुई इस शादी में अफगान टीम के कई खिलाड़ी भी पहुंचे थे।
शादी से Rashid Khan की कुछ तस्वीरें आई सामने
A post shared by Aftab Alam55 (@aftab_alam55)
मोहम्मद नबी ने भी खास दोस्त के लिए खास पोस्ट किया शेयर
A post shared by Mohammad Nabi (@mohammadnabi07)
कैसा रहा है अफगान टीम के लिए इस खिलाड़ी का प्रदर्शन?
साल 2015 में राशिद खान ने अफगानिस्तान टीम से अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद ये खिलाड़ी सफलता की ओर बढ़ता ही चला गया। राशिद ने अभी तक अपने करियर में 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 34 विकेट हैं। तो 195 वनडे मैचों में वो 190 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, वहीं 93 टी20 मुकाबलों में वो 152 बल्लेबाजों को अभी तक आउट कर चुके हैं। साथ ही अब अफगानिस्तान टीम विश्व क्रिकेट में अपना डंका बजा रही है और मजबूत टीमों को हार का स्वाद चखा रही है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

