
Ranji Trophy (Image Credit – Twitter X)
भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का 91वां संस्करण 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बार कुल 32 टीमें खिताब की दौड़ में शामिल होंगी। टूर्नामेंट में 138 से अधिक मैच खेले जाएंगे। पहले चरण के मुकाबले 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होंगे, इसके बाद टीमें व्हाइट बॉल टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी। जनवरी में रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड खेले जाएंगे।
इस सीजन के खास पहलू
मुंबई, जिसने अब तक रिकॉर्ड 42 बार रणजी ट्रॉफी जीती है, इस बार नए कप्तान शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में उतरेगी। अजिंक्य रहाणे अब केवल खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे और अपनी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद रखेंगे। वहीं, वर्तमान चैंपियन विदर्भ शानदार फॉर्म में है। टीम ने पिछले सीजन में रणजी और ईरानी कप, दोनों खिताब अपने नाम किए थे।
यह सीजन खास इसलिए भी है क्योंकि लगभग 20 साल बाद रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा नहीं खेलेंगे, जिन्होंने इस साल संन्यास की घोषणा की थी। इस सीजन में कई स्टार खिलाड़ी चर्चा में रहेंगे। ईशान किशन झारखंड की कप्तानी करते दिखेंगे, जबकि रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की कमान संभालेंगे। बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर अहम बल्लेबाज व कप्तान होंगे, वहीं सरफराज खान चोट से उबरकर वापसी की तैयारी में हैं।
गेंदबाजी में विदर्भ के हर्ष दुबे, जिन्होंने पिछले सीजन में 69 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था, और केरल के तेज गेंदबाज एडन एप्पल टॉम सबसे बड़े आकर्षण रहेंगे। इसके अलावा, पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र में शामिल होना भी बड़ा बदलाव है, जहां वे रुतुराज गायकवाड़ और जलज सक्सेना के साथ खेलेंगे। हनुमा विहारी भी इस बार त्रिपुरा की ओर से मैदान में खेलने उतरेंगे। खैर, आइए जानते हैं आप इस टूर्नामेंट को कब और कहां पर देख पाएंगे:
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की जानकारी
1. शुरुआत: 15 अक्टूबर 2025
2. पहले राउंड के मैच: कुल 19 मुकाबले
3. मैच टाइमिंग: सुबह 9:30 बजे से शुरुआत
4. टॉस टाइम: मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले
5. टीवी प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट
6. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: जिओसिनेमा और हॉटस्टार ऐप व वेबसाइट पर उपलब्ध होगी
Moeen Ali ने लिया यू-टर्न! रिटायरमेंट वापस लेकर यॉर्कशायर से किया काउंटी अनुबंध, हंड्रेड में भी खेलेंगे
SM Trends: 28 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
28 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज

