
Ranji Trophy 2025-26: Akash Kumar (image via X)
मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 11 गेंदों में हासिल की।
यह लम्हा रविवार को सूरत के सीके पीठावाला मैदान पर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मेघालय के चल रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दौरान देखने को मिला।
रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप हाल ही में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शनों का मंच बन गया है। बिहार के वैभव सूर्यवंशी के अब तक के सबसे युवा रणजी खिलाड़ी बनने से लेकर गोवा के कश्यप बाकले और स्नेहल कौथांकर के बीच अब तक की सबसे बड़ी 606 रनों की साझेदारी तक, इस डिवीजन ने लगातार उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इस बीच, आकाश ने न केवल रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि सबसे तेज अर्धशतक का वैश्विक प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
मेघालय की पहली पारी के अंत में, इस बल्लेबाज ने अरुणाचल के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 50 रन बनाए, जिससे उन्होंने 2012 में एसेक्स के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए इंग्लैंड के वेन व्हाइट द्वारा बनाए गए 12 गेंदों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
आकाश 14 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने लगातार आठ छक्के लगाए, जिसमें एक ओवर में छह छक्के भी शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी के दम पर मेघालय ने अपनी पारी छह विकेट पर 628 रन पर घोषित कर दी।
प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज अर्धशतक:
11 गेंदें – आकाश कुमार चौधरी (मेघालय बनाम अरुणाचल प्रदेश, सूरत, 2025)
12 गेंदें – वेन व्हाइट (लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स, 2012)
13 गेंदें – माइकल वैन वुरेन (ईस्टर्न प्रोविंस बी बनाम ग्रिक्वालैंड वेस्ट, 1984/85)
14 गेंदें – नेड एकर्सली (लीसेस्टरशायर बनाम एसेक्स, 2012)
15 गेंदें – बंदीप सिंह (जम्मू और कश्मीर बनाम त्रिपुरा, 2015/16)
Moeen Ali ने लिया यू-टर्न! रिटायरमेंट वापस लेकर यॉर्कशायर से किया काउंटी अनुबंध, हंड्रेड में भी खेलेंगे
SM Trends: 28 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
28 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज

