

रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई ने इस प्रतिस्पर्धा के नए संस्करण में अपना पहला मुक़ाबला जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध खेला। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 386 रनों का एक विशालकाय स्कोर दर्ज किया। एक डगमगाती शुरुआत के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सिद्देश लाड ने पारी को सँभालते हुए 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली, और वहीं ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने भी अविश्वसनीय पारी खेली और 91 रन ठोके।
जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 325 रन बनाए। कप्तान पारस डोगरा ने 144 रनों की पारी खेलते हुए अपने दल को पहली पारी में पिछड़ने नहीं दिया। परन्तु, मुंबई को फिर भी 61 रनों की बढ़त मिली, जिसका फ़ायदा उन्हें मैच की चौथी पारी में हुआ।
शम्स मुलानी के 91 रन और पहली पारी में 2/74 विकेट, जिसके बाद दूसरी पारी में 41 रन और 7/46 विकेट की बदौलत मुंबई ने शनिवार, 18 अक्टूबर को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पारस डोगरा के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ एक यादगार जीत हासिल की।
आइए पढ़ते हैं शम्स मुलानी ने ‘द हिंदू’ के हवाले से क्या कहा
मुलानी ने ‘द हिंदू’ को बताया कि उनका इरादा सिर्फ़ मुंबई के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है, क्योंकि चयन उनके नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि यदि वह लगातार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जैसे प्रदर्शन करते रहे, तो उन्हें निश्चित रूप से राष्ट्रीय टीम में मौका मिलेगा।
उन्होंने मैच के बाद कहा कि पूरे खेल के दौरान गेंद उनके हाथ से बहुत अच्छी निकल रही थी। उन्होंने महसूस किया कि पिच से थोड़ी सी भी मदद मिलने पर वह प्रभावशाली हो सकते थे, और इसलिए उन्होंने क्रीज़ का सही इस्तेमाल करने पर ध्यान दिया। शम्स मुलानी लगातार अपने सटीक प्रदर्शन से भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं।
मुंबई का अगला मुक़ाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के बीकेसी स्थित शरद पवार क्रिकेट अकादमी में होना तय है। घरेलू क्रिकेट की इस प्रमुख प्रतियोगिता का दूसरा दौर शनिवार, 25 अक्टूबर को शुरू होगा।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

